खुशी पर एक अद्भुत कविता | Best Hindi Poem

Hindi Poems आपको इंटरनेट आपको ढ़ेरो मिल जाएगी लेकीन अधिकतर hindi poem काफी सुनी सुनाई या यु कहें की काफी पुरानी मिलती है लेकिन Status हिंदी में आपको नई और खुद के द्वारा लिखी गई New poems ही मिलेंगी तो दोस्तों आज इस पोस्ट में हम खुशी यानी Happiness पर एक बेहतरीन poem शेयर करने जा रहे है जिससे हम यह जान पाएंगे की असली खुशी क्या है?

Best Hindi Poem
Best Hindi Poem


Hindi Me Kavita { Best Hindi Poem on Happiness }

इस हिंदी कविता {Poem} के जरिये हम असली खुशी को जान पाएंगे तो चलिए शुरुआत करते है। 


हमें खुशी ढूंढ़नी नहीं पड़ती,

खुशी हमें मिल ही जाती है कहीं ना कहीं। 

पर हम इस बात पर ध्यान नहीं दे  पाते है,

की खुशी छुपी हुई है हमारे अंतर्मन में ही कहीं ना कहीं। 

कभी - कभी जब हम अपना पसंदीदा काम करते है,

तो वहीं मिल जाती है हमें खुशी।
 
किसी ख़ास इंसान की झलक पाते है,

तब इस चेहरे पर अपने आप आ जाती है खुशी।
 
जब हमारे वजह से किसी ओर को खुशी होती है,

 तब उन्हें देखकर हमें भी होती है खुशी। 

 जब कोई मन की इच्छा पूरी होती है,

 तब भी हमको होती है खुशी। 

 पर सबको सबसे ज्यादा खुशी तब होती है,

 जब हमारी माँ हमसे ख़ुश होती है। 

 तो इसलिए खुश रहो खुश रहने दो,

 इस गम की जिंदगी में खुशियाँ भिखेरने दो। 


दोस्तों आशा करता हु आपको हमारी ये खुशी { Happiness } पर लिखी गई hindi poem की पोस्ट पसंद आयी होगी। दोस्तों आपको बताते हुए खुशी हो रही है की statushindime.com  की यह पहली पोस्ट है और आगे भी ऐसी बेहतरीन आर्टिकल लिखते रहेंगे इसलिए Hindi Poems and Poetries इस साइट पर विजिट जरूर करे।

2 Comments

please comment if u like the post

Post a Comment

please comment if u like the post

Previous Post Next Post