New Motivational Quotes in Hindi { Motivate yourself }

आज हमने आपके लिए New Motivational Quotes Hindi में लिखे है जो की दूसरे Hindi Motivational या inspirational Quotes से काफी अलग है आशा है आप इन Motivational Quotes से अत्यंत inspire होंगे। 

दोस्तों जिंदगी में लक्ष्य को पाने के लिए Student या किसी भी व्यक्ति को motivate रहना बहुत जरुरी होता है और जिस दिन आप unmotivated हुए तो लक्ष्य को पाना काफी कठिन हो जाता है इसलिए सदा motivational quotes in hindi पढ़ते रहे और Motivate रहे। 

Motivational Quotes in Hindi
Motivational Quotes in Hindi


New Motivational Quotes in Hindi


अगर कोई कहे की,
तुमसे न होगा। 
उनको तो ही करके दिखाना है,
समझते है हमको वो नाकारा,
उनको ही चमकता हुआ सितारा बनकर दिखाना है।



अभी भी समय है, 
अपनी तकदीर बना लो। 
क्योंकि रिश्तेदार खैरियत नहीं,
बल्कि हैसियत पूछते है। 



अगर सूरज की तरह चमकना है,
तो उसकी तरह जलना भी पढ़ेगा। 
अगर खुद को सही साबित करना है,
तो दुसरो को गलत साबित करना भी पड़ेगा। 


सब लोग सपने में सोये है,
हम सपनों के लिए जागे है। 
बाकी मस्ती में डूबे है,
पर हम तो सपनों के पीछे भागे है।



अगर सपना पूरा करना है,
तो आलस्य का त्याग करो। 
खुद को निखारने के लिए,
खुद को जज्बातों से दूर करो। 



स्वयं में विश्वास रखो, 
दूसरों पर भरोसा हमेशा टूटता है। 
आप भले ही रुक जाओ,
पर वक्त किसी के लिए नहीं रुकता। 


 यह समाज तुम्हारे,
नाम को याद करे। 
ऐसा कोई काम,
करके  दिखाना। 



अभी जितने घंटे,
तुम मेहनत करोगे। 
बाद में उतने ही घंटे,
तुम आराम करोगे। 



जब आपको कुछ सीखना,
होता है। 
तब आपको हार का,
सामना भी करना पड़ता है। 


अपना कोई भी,
काम कल पर मत टालो। 
आज मेहनत करके,
कल का दिन बेहतर बना लो। 


Motivational Quotes in Hindi
Motivational Quotes in Hindi



दूसरों से खुद,
की तुलना मत करो,
उनसे आगे बढ़ना है,
तो उनसे कुछ बेहतरीन करो। 


अगर जिंदगी में कुछ पाना है
तो,
कोशिश  हमेशा करती रहना चाहिए। 


अगर तुम मेहनत करने में,
आलस दिखाओगे। 
तो सफलता की सीढ़ी कभी,
नहीं चढ़ पाओगे। 


Motivational Quotes in Hindi for Success


लक्ष्य भले ही दूर क्यों न हो,
पर तुम हार न मानना। 
अगर तुम गिर भी जाओ,
तो दुबारा उठकर भागना।  


कोई भी जन्म से सफल नहीं होता,
उसे सफल बनना पड़ता है।


कुछ पाना है,
तो कुछ खोना भी होगा। 
अगर किस्मत की लकीरें बदलनी है,
तो रात में जागना भी होगा।


मेहनत शुरू करने से पहले,
अपने लक्ष्य का निर्धारण करो।



सफलता बातें बनाने से नहीं,
बल्कि 
मेहनत करने से मिलती है। 



अगर अपने सपने को पूरा करना है,
तो पहले अपने डर को ख़त्म करो।


Motivational Quotes in Hindi
Motivational Quotes in Hindi




सफलता नहीं मिली,
तो हार मत मानो। 
अपना तरीका बदलो,
अपना लक्ष्य मत बदलो।


Motivational Quotes in Hindi



अगर आपको सफलता प्राप्त करनी है,
तो आपको ही खुद को हौसला देना,
क्योंकि कोई और आपको हौसला देने नहीं आएगा। 


कुछ बड़ा करने के लिए,
छोटी कोशिशों से शुरुआत करनी पड़ती है।


Motivational Quotes in Hindi
Motivational Quotes in Hindi



अपने आपको पढ़ाई में इतना व्यस्त कर लो,
की आपका ध्यान आपके लक्ष्य पर हो। 
न की किसी की बातों पर। 



सफलता आसानी से नहीं मिलती,
सफलता को पाने के लिए बहुत कुछ त्यागना पड़ता है।



Motivational Quotes in Hindi for Students


इतने कामयाब तुम बन जाओ,
की जिनके पीछे तुम भागते थे,
वो बाद में तुम्हारे पीछे भागे। 



यह मत सोचो की सिर्फ स्कूल की परीक्षा में पास होना,
यह सोचो की तुम्हे अपनी जिंदगी की परीक्षा में भी पास होना। 



बहुत तकलीफें झेली थी,
तब ये मुकाम पाया है। 
जो धित्कारते थे पहले हमको,
अब वही हमारे पास आया है। 


वो जो पहले  बात नहीं करते थे, 
अब वो भी पीछे-पीछे घूमते है। 
जो पहले दूर - दूर रहते थे,
अब वो भी हमारी एक झलक पाने के लिए तरसते है।



कक्षा में प्रथम तो कोई भी आ सकता है,
पर नाम वही बनाता है,
जो अपनी रातों की नींद और चैन गंवाता है। 



अपनी जिंदगी इतनी कामयाब कर लो,
की पूरी कायनात अपनी मुठ्ठी में भर लो।  



जब दीपक जलता है,
तभी वो रौशनी फैलाता है। 
जब आपका आलस जलेगा,
तभी सफलता की रौशनी फैलेगी।


एक बार हारने पर,
तू निराश न होना। 
तक़दीर बदलने का ज़ज्बा है तुझमें,
खुद पर तू विश्वास इतना रखना।



Conclusion:- 

दोस्तों इस आर्टिकल में आपने motivational quotes in hindi,  Students Motivational Quotes और Motivational Quotes in Hindi for Success
के महत्वपुर्ण हिंदी Quotes  पढ़े हम आशा करते है, की  यह आर्टिकल  पसंद आया होंगा।  अगर आप Quotes  लिखने में रुचि रखते है तो आप भी statushindime.com से जुड़ सकते है और यह आर्टिकल शेयर जरूर करे। 





यह भी पढ़े -

Previous Post Next Post