नमस्कार दोस्तों, हिंदी में Short poem लिखना एक कला है साथ ही हिंदी short poem को आज के समय में काफी पढ़ा जाता है इसलिए आज हमने Best Short Hindi Poem - व्यक्तित्व के गुस्से और आँसू पर बेस्ट कविता लिखी है।
![]() |
Short Hindi Poem |
Short Hindi Poems - व्यक्तित्व पर बेस्ट कविता
1. गुस्सा
कभी - कभी हम अपने गुस्से पर
काबू नहीं कर पाते है।
उस एक मिनट के गुस्से के
कारण अपने कई सालो के रिश्ते ख़राब कर जाते है।
गुस्से में न जाने एक दूसरे को क्या - क्या
कह जाते है।
अपने अंहकार के कारण दूसरे
के जज्बात को ठेस पंहुचा जाते है।
को नहीं समझ पाते है।
जिनको अपना कहते थे उनसे ही फिर
बहुत दूर हो जाते है।
गुस्से में कभी - कभी हम गलत कदम
उठा लेते है।
उस एक पल में हम अपने व्यक्तित्व को भी
भूल जाते है।
2. आँसू
बहुत कीमती होते है तुम्हारे आँसू
इन्हे गैरो के लिए यूँ जाया न करो।
लोग तो भला भूरा कहते ही रहेंगे
पर तुम उन बातों को दिल से लगाया न करो।
दुसरो को खोने से क्यों डरते हो ?
अगर डरना ही है तो
खुद के अस्तित्व को खोने से डरो।
कोई तुम्हारी क़द्र की अहमियत न करे
इतनी भी तुम किसी की फिक्र न करो।
अरे एक ही तो जिंदगी मिली है
इसे खुशियों के रंगो से भरो।
इन्हे गैरो के लिए यूँ बर्बाद न करो।
निष्कर्ष - दोस्तों आज की हमारी Short Hindi Poem कैसी लगी? इसके बारे में कमेंट करके जरूर बताये और आगे भी ऐसी बेहतरीन आर्टिकल लिखते रहेंगे इसलिए Hindi Poems and Poetries के लिए इस साइट पर विजिट जरूर करे।
यह भी पढ़े -
إرسال تعليق
please comment if u like the post