New 50+ Good Morning Quotes Hindi | सुप्रभात Wishes जो दिमाग को फ्रेश कर दे

नमस्कार दोस्तों,  सबसे पहले तो Wish You Very Happy Good Morning आज आप इस आर्टिकल में "Good Morning Quotes in Hindi" पढ़ेंगे जो की सुबह - सुबह दिमाग फ्रेश कर देंगे और दिनचर्या की अच्छी शुरुआत कर सकेंगे। इसके साथ statushindime.com पर आपको हमेशा यूनिक कोट्स और स्टेटस मिलेंगे जिन्हे आप बेहजीजक अपने मित्र या रिश्तेदारों को भेज सकते है 


Good Morning Quotes Hindi


Good Morning Quotes in Hindi -


दुसरो के कहने पर फैसले मत लो,

ज़िंदगी तुम्हारी है तो,

अपने अंदाज़ मे अपनी ज़िंदगी को जियो।


कामयाबी की सीढ़ी खुद चढ़ना सीखो,


दूसरों के सहारे चढ़ोगे तो एक दिन गिर ही जाओगे।


ज़िन्दगी मे हर चीज़ की कीमत होती है,


क्योंकि रब हर चीज़ सोच समझकर ही बनाता है। 


Good Morning Quotes Hindi


बनना है तो दुसरो के ख़ुशी का कारण बनो,


किसी को ख़ुशी देकर अलग ही ख़ुशी मिलती है। 


ज़िन्दगी एक बार मिलती है,


काँटों के होते हुए भी फूलो की तरह खिलती है।


ज़िंदगी अपना अलग महत्व रखती है,


ज़िंदगी की कीमत ज़िंदगी ही हमे बताती है। 


हर सवेरे में नई बात हो,


हम तुम कठिन समय मे भी एक दूसरे के साथ हो। 


सूरज की रौशनी की तरह तुम खुद मे तेज़ लेकर आओ,


अगर कोई तुम्हारे बारे मे बुरा सोचे,


उसकी सोच को ही उस तेज़ से जला आओ। 


हर किसी मे कोई खास बात होती है,


किसी के मन मे,


तो किसी के विचारो मे अलग ही खासियत होती है। 


सड़क पर चलना तो संभल के चलना, 


सड़क पर बेबुनियाद विवादों से बचना। 


समय के अनुसार रिश्ते तय होते है,


समय अच्छा हो तो सब साथ रहते है,


वरना समय खराब चलने पर रिश्ते भी दूर होने लगते है। 


एक दूसरे की कमियों को नहीं,


बल्कि एक दूसरे की अच्छाईयो को ढूंढो। 


हर कोई भला नही चाहता है,


दिखावा सब अच्छाई का करते है,


पर हर कोई  अच्छा नही होता है। 


भरोसा करना अच्छी बात है, 


पर आंखें बंद करके भरोसा करना बेवकूफी है। 


भरोसा शब्द पर भरोसा करो,


इसकी अलग ही कीमत है,


रिश्ते बरकरार रखना,


ये भरोसे की खासियत है। 


हर कोई सूरत पर मरता है,


पर बात जब रिश्ते निभाने की आती है,


तो सब व्यवहार को सर्वप्रथम रखता है। 


मै,


आप,


हम सब,


इस संसार की कठपुतली है।


जैसा यह संसार चाहता है,


वैसे ही हमारे विचार और व्यवहार की प्रकिया चलती है। 


आजकल लोग खैरियत भी हैसियत देखकर पूछते है,


इसलिये अपनी खैरियत से ज्यादा अपने हैसियत को बढ़ाने की कोशिश करो। 


खुद पर काम करना सीखो,


तुम मे कुछ कमी है तो उस कमी को दूर करना सीखो। 


वक़्त हर घाव को भर देता है,


वक़्त अगर चोट देता है,


तो मरहम भी वक़्त ही देता है 


New 50+ Good Morning Quotes



सफलता पाने के लिए मन मे विश्वास होना चाहिए,


हार जाने पर भी संकल्प से बड़ा तुम्हारा प्रयास होना चाहिए। 


आपकी मुस्कान फूलो से भी ज्यादा सुंदर है,


फूलो सा सबके अंतर्मन को महकाना,


ये गुण सिर्फ आपके अंदर है। 


नई सुबह और सुबह की चाय नई उमंग व नया उत्साह पैदा करती है,


जो छूट जाता है पीछे कुछ,


उन सबको दुबारा इकट्ठा करने की ताकत प्रदान करती है। 


हर सवेरे रब से यही फरियाद मांगते है,


आपके जीवन मे खुशहाली और होंठो पर मुस्कान मांगते है 


हर सुबह आपके जीवन का बेहतरीन समय होता है,


अगर सुबह अच्छी होगी तो पूरा दिन ख़ुशी से बीतेगा। 


उठो,


जागो,


अपने नींद का त्याग करो,


जो लक्ष्य पाना है जीवन मे तुम्हे,


उसे हासिल करने की शुरुआत करो। 


अगर सूरज की रौशनी सा चमकना है,


तो सूरज उगने के साथ उठना सीखो। 


तुम्हारी सुबह की कसरत अच्छी होनी चाहिये,


क्योंकि अच्छी कसरत ही अच्छे शरीर की बनाये रखता है,


और अच्छा शरीर अच्छे मन को बनाये रखता है। 


आपकी सुबह सकारात्मक विचारो वाली हो,


कोई कितना भी झुकाना चाहे आपको,


पर आपको अपने पर  पूर्ण विश्वास होना चाहिए । 


ज़िंदगी रेत सी फिसलती है,


दो पल जीने का आनंद ले लो।


वरना ज़िंदगी,


ज़िंदगी सी नही रहती है। 


दुसरो के लिये बहुत कुछ किया है तुमने,


कुछ पल अपने लिए भी निकाल लेना,


दुसरो को ख़ुश करने के साथ साथ अपनी भी ख़ुशी का ध्यान कर लेना। 


पानी सी साफ हैं ज़िंदगी,


पर कभी कभी,


ये ज़िंदगी भी खेल दिखाती है अतरंगी। 



तुम्हारी हर सुबह मुस्कान से शुरू हो,


जो भी तुम्हारी हो ख्वाहिश,


वो हर ख्वाहिश पूरी हो। 


हाथ की रेखाए बदलती नही है,


लेकिन बदलनी पड़ती है,


अगर हौसला हो अटूट दिल मे,


तो दुनिया की हर शख्सियत सलाम करती है। 


सफलता पाने के लिए इरादा पक्का होना चाहिए,


तकदीर को बदलने के लिये मन सच्चा होना चाहिये। 


New Good Morning Quotes Hindi


माँ के चेहरे से होता हैं सवेरा, 


उनकी मुस्कान से हट जाता हैं 


दुखो का अँधेरा। 


हर दिन ख़ुशी के साथ बिताओ, 


अच्छी यादें बनाने के लिए 


कुछ कड़वी यादो को भूल जाओ। 


चमकता सूरज ज़िन्दगी मे भी रौशनी ले आए, 


खिलते हुए फूलो कि तरह 


आपकी ज़िन्दगी भी खिल जाए। 


अपने लक्ष्य को पूरा करने में पूरी मेहनत लगा दो, 


तुम्हारी हर सुबह रंगीन होगी 


वरना हर सुबह गमगीन होगी। 


तुम खुद कि पहचान बना लो, 


हर कोई तुम्हें मिलने के लिए 


अपनी पहचान बताएगा। 


नए उमंग के साथ नए दिन की शुरआत करो, 


अच्छी आदतों को अपनाकर 


बुरी आदतों का त्याग करो। 


तुम्हारी इस हसीन ज़िन्दगी के लिए 


रब को शुक्रिया कहना, 


वरना बहुत से लोग हैं यहाँ 


जिनको पड़ता हैं दुखो को सहना। 


वक़्त कि कीमत समझो समझो जनाब, 


वक़्त का सिक्का ऐसा उछलेगा, 


या तो आप बनोगे बेकार, 


या फिर बनोगे कामयाब। 

 दोस्तों इस आर्टिकल में आपने Good Morning Quotes Hindi पर लिखे हिंदी नए Good Morning Quotes पढ़े हम आशा करते है, की यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आप Motivational Quotes, Shayari, Hindi Diwas Quotes या किसी भी प्रकार के स्टेटस लिखने में रुचि रखते है तो आप भी statushindime.com से जुड़ सकते है और इसके ही यह आर्टिकल शेयर जरूर करे।


यह भी पढ़े -


1. New Love Quotes In Hindi | Heart Touching Love status { 2022 }

2. Sad Shayari in Hindi - Heart Touching Hindi Best Shayari

3. Women's Day Poem in Hindi { StatusHindiMe New Poems }

Previous Post Next Post