नमस्कार दोस्तों, किसी को Wish करना एक शिष्टाचार के रूप में जाना जाता है इसलिए लोग कई प्रकार से wishes देते है जैसे Good Morning Wish या Good Night Wishes आदि तो आज आप इस आर्टिकल में "Good Night Quotes in Hindi" पढ़ेंगे इसके साथ statushindime.com पर आपको हमेशा यूनिक कोट्स और स्टेटस मिलेंगे जिन्हे आप बेहजीजक अपने मित्र या रिश्तेदारों को भेज सकते है।
50+ Good Night Quotes in Hindi
चांद की चांदनी अंधेरा मिटा देती है,पूरी रात को तारो से जगमगा देती है।
आपकी हर ख्वाहिश पूरी हो,
रात में सोने से पहले मुस्कान जरूरी हो,
सब कुछ मिले आपको,
और आपकी हर एक हसरत पूरी हो।
रात भर करवट बदलते रहे हम,
सोचा भुला देंगे अपने गम,
पर न गम भुला पाए,
और न ही तुम्हे भुला पाए हम।
सुनहरा दिन लाने के लिए,
रात की नींद दांव पर लगानी पड़ती है।
कुछ पाने के लिए ज़िन्दगी में,
बहुत सी बातें भूलनी पड़ती है।
आज सोते हुए खूबसूरत ख्वाब देखना,
जो पूरा करना चाहते हो,
उस ख्वाब को पूरा करने का इरादा बनाए रखना।
हमारी ज़िन्दगी में आने के लिए शुक्रिया
आपको,
मीठी सी नींद आए इसलिए शुभरात्रि
आपको।
इस दुनिया के रंग में न रंग जाना,
जब तक हम शुभरात्रि न बोल दे,
उससे पहले मत सो जाना।
तारे, चांद मिलकर रात बनाती है,
सच्चा हमसफ़र हो साथ,
तो ये रात और भी हसीन बन जाती है।
आंखे बन्द कर ली फिर भी नींद नहीं
आती,
जिसे भूलना चाहते है हम,
यह आंखें भी ख्वाब उसका दिखाती है।
सो जा मेरे दोस्त,
दिन की थकाना मिटा दे।
कल से फिर नया दिन शुरू होगा,
अपने आपको रात के चादरों में सुला दे।
नींद हमारे शरीर के लिए ज़रूरी है,
नींद न हो तो हमारी ज़िन्दगी अधूरी है।
खुद को इतना मजबूत कर लो,
की आसमान के सारे तारे अपनी मुठ्ठी
में भर लो।
रात्रि आपकी शुभ हो,
आपकी तरक्की खूब हो।
दिन रात सफलता पाते रहें आप,
हर तरफ रोशन आपका नाम हो।
चांद की चांदनी सी हो तुम,
चमक भी, एकदम अलग भी।
हर सुबह नई कहानी लेकर आती है,
रात उस कहानी के किरदारों को बताती है।
आपकी रातो में नींद पूरी हो जाए,
प्यारी सी नींद आपकी आंखे मै आए। सु
बह हो आपकी बहुत खूबसूरत,
सुबह आपकी रंगीन हो जाए।
रात के अंधरे की तरह ज़िन्दगी का
अंधेरा भी हट जाएगा,
तू थोड़ा सब्र तो रख,
दुखों का बंवंडर भी खुशी के लम्हों में
बदल जाएगा।
मेरा कोई खास सपनों में खोने जा रहा
है,
इस ढलती हुई रात के साथ वो भी सोने
जा रहा है।
प्यारी सी नींद आए आपको,
होठो पर मुस्कान और प्यारे से ख्वाब
आए आपको।
दिन की तरह रात भी शुभ हो,
इसलिए हम कहते हैं शुभरात्रि आपको।
हर कोई हमेशा साथ नहीं देता,
समय खराब हो अगर,
अपना अक्स भी साथ है छोड़ देता।
अपनी ज़िन्दगी को रंगीन बनाने की
हिम्मत रखो,
कोई अगर साथ छोड़ भी जाए,
तो हौसलों को अपने साथ हमेशा रखो।
ज़िन्दगी एक गुल्लक की तरह है,
जिसमे खुशियां, गम, और बहुत से
किस्से इक्कठे होते रहते है,
तो इसलिए अपने हर एक पल को
बिंदास होकर जियो।
मिश्री से भी ज्यादा मीठी बातें है
उसकी,
फूलों से भी ज्यादा महकती है वो।
वैसे तो कुछ भी नहीं मै उसके लिए,
पर मेरे लिए मेरा सब कुछ है सिर्फ वो।
अरे जल्दी सो जाओ तुम,
तुमसे ख्वाबों में मुलाकात करनी है।
बहुत सी बाते अधूरी रह गई थी,
ख्वाबों में वो सारी बातें पूरी करनी है।
तेरा इंतज़ार करते करते ये आंखे भी सो
गई,
इस कदर गुम हुआ है तू,
की तुझे ढूंढते ढूंढते मैं खुद ही कही खो
गई।
तेरी याद में नींद भी नहीं आती हमें,
करवट बदलकर हम याद करते हैं सिर्फ तुम्हें।
अंग्रेजी में Good night,
हिंदी में शुभरात्रि,
उर्दू में शब्बाखेर,
आपकी नींद पूरी हो किसी रूकावट के
बगैर।
आपके रातों के ख्वाब हसीन हो,
सारे दुःख खत्म हो जाए आपके,
आपकी ज़िन्दगी खुशियों से रंगीन हो।
चांद और तारे अंधेरा मिटा देते हैं,
आसमान में बिखर आसमान को चमका जाते है।
तारे की तरह ज़िन्दगी जगमगाती रहे
आपकी,
हर दुआ कुबूल हो आपकी।
आपके गम हम हंस कर सह लेंगे,
बस चेहरे की मुस्कान बरकरार रहे
आपकी।
दिल पर कोई गम लेकर मत सोना,
चेहरे पर हंसी और शांत मन के साथ सोना,
नींद में देखना मीठे मीठे ख्वाब,
अपने खास शक्स को शुभरात्रि कहकर ही सोना।
हकीकत में तुमसे मिलना तो मुमकिन नहीं,
तो तुम आज ख्वाबों में आकर मिल जाना।
जो बात हम कहना चाहते है,
वो बात तुम आज ख्वाबों में कह जाना।
पूर्णिमा का चांद भी फीका लगता है,
जब गली से मेरा चांद निकलता है।
मेरे महबूब को देखकर यह चांद भी
जल गया,
कहने लगा मेरे होते हुए यह ज़मीन पर
दूसरा चांद कौन आए गया?
आप और आपकी मुस्कान कीमती हैं,
यूं बेमतलब मायूस न हो।
खुद को मजबूत बनाओ,
और दूसरों को बेधड़क जवाब दिया करो।
आपके लिए यह संसार ही सब कुछ है,
पर आपके मां बाबा के लिए आप ही संसार है।
इसलिए अपने मां बाबा की इज्जत करो,
यह संसार आपकी इज्जत करेगा।
कभी दुखी महसूस हो,
तो अपने मां बाबा से बात करना।
भले ही समस्या हल न हो,
पर दुःख अपने आप सुख में बदल जाएगा।
मन संतुष्ट हो,
तो सब बढ़िया।
मन असंतुष्ट हो,
तो सब घटिया।
खुद को बदलकर देखो,
लोगो का रवैया भी बदल जाएगा।
जो बुरा बुरा कहते थे तुम्हे,
वहीं सबसे पहले तुमको अपना दोस्त बताएगा।
बहुत मुश्किल में यह नींद है आती,
गलती से आंख खुलने पर यह कही खो सी है जाती।
फिर रात का अंधेरा और तन्हाई है सताती,
आंख से ओझल हो यह अपनी अहमियत है बताना चाहती।
आंखो को यह आराम है पहुंचाती,
और कभी कभी मीठे सपने है दे जाती।
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने Best 50+ Good Night Quotes in Hindi पर लिखे हिंदी नए Good Night Quotes पढ़े हम आशा करते है, की यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आप Motivational Quotes, Shayari, Hindi Diwas Quotes या किसी भी प्रकार के स्टेटस लिखने में रुचि रखते है तो आप भी statushindime.com से जुड़ सकते है और इसके ही यह आर्टिकल शेयर जरूर करे।
यह भी पढ़ें -
1. New 50+ Good Morning Quotes Hindi | सुप्रभात Wishes जो दिमाग को फ्रेश कर दे
2. New Love Quotes In Hindi | Heart Touching Love status { 2022 }