{ New } Two Line shayari in Hindi | Best 2 line Shayari

हेलो दोस्तों, आज हम हाजिर है Two Line Shayari in Hindi के साथ जो हाल ही में हमारी टीम के एक शायर के द्वारा लिखे गए है जो आपको जरूर पसंद आएंगे इसके साथ आप इन Two Line Shayari या Love शायरी को आप अपने स्टेटस या किसी फ्रेंड्स को भी भेज सकते है। 

Two Line shayari in Hindi

Two Line Shayari in Hindi -


बहुत मुश्किल होता है किसी का दर्द समझना, 

दर्द वही समझता है जो हो सिर्फ अपना।


हर तरफ तू नजर आता है मुझे, 


तेरे अलावा ना कोई और भाता है मुझे। 


हर रोग की दवा मिलेगी, 


पर इश्क एक ऐसा रोग है जो लाइलाज था और लाइलाज रहेगा । 


किसी को इतना हक नहीं दिया हमने,


की कोई भी आकर हमारी जिंदगी बर्बाद कर दे। 


रिश्ते में इतनी दूरियां मत बनाओ, 


कि रिश्ते खुद से ही दूर हो जाए। 


हमारी तकदीर को हम पर रहम नहीं,


तकदीर बदले हमारी हमको इतना वहम नहीं। 


ट्रेन की स्पीड थी मेरी,


तेरे जाने पर बैलगाड़ी से हो गई है। 


Two Line shayari in Hindi


क्या फायदा किसी को मदद करने का ,


जब बदले में सिर्फ कड़वी बातें ही मिले। 



वक्त सबका बदलता है जनाब, 


वक्त तुम्हारी गलती की सजा देगा बेहिसाब। 


मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा हो तुम ,


मेरी जिंदगी तुम से शुरु तुम पर ही खत्म। 



हमारी सादगी ने बहुत बर्बाद किया हमें,


उन्होंने है लूटा जो अपना कहते थे हमें। 


Two Line Love shayari


उनकी मुस्कान के लिए हम सब कुछ हार जाएंगे, 


उनकी खुशी के लिए हम उनको भी भूल जाएंगे।



लड़ाई के बाद भी मुस्कुराती है,


उनकी यही अदा तो हमको भाती हैं।


मेरे राज के हमराज हो तुम,


मेरे लिए मुझसे ज्यादा खास हो तुम



लोग मेरे किरदार में इतनी कमी निकालते हैं , 


जैसे खुद तो आसमान के फरिश्ते हो।



उसकी चुप्पी बहुत सताती है,


कभी-कभी बातें में ही वो रुठ जाती है। 



तुम्हारी कठिनाई में मैं साथ निभाऊंगा , 


तुम्हारी हर तकलीफ को मैं खत्म करता जाऊंगा। 


Two Line shayari


बात नहीं करनी तो बता दीजिए,


यूं बेवजह मुस्कुराने का नाटक तो न कीजिए।



हर कोई मुझे सिर्फ तकलीफ देने आता है, 


पत्थर दिल नहीं बल्कि मैं भी एक इंसान हूं। 



सुनो अगर उनसे मिलो तो एक बात कह देना उन्हें ,


यहां हम उनके बिना खुशी से जीना सीख गए हैं। 



तेरी मुस्कुराहट के दीवाने हैं हम,


तुझे देखते ही यह दुनिया भूल जाते है हम।



इस वक्त ने में बहुत कुछ सिखा दिया,


वक़्त से पहले इंसान बदलता है यह भी बता दिया। 



बढ़ती हुई जिंदगी का नजरिया बदल गया , 


इंसान को देखकर अब इंसान बदल गया।



हारा हुआ हूं मैं,


पर अभी भी हारा नहीं हूं मैं।



प्रेम इंसान पूर्ण होता है ,


कभी-कभी पूर्ण शब्द ही अपने आप में अपूर्ण होता है। 



वक्त का दौर तो देखो जनाब,


जिनके लिए कभी खास थे हम अब बन गए उनके लिए अनजान।



इंसान एक दूसरे बहुत कुछ सीखता है, 


मक्कारी खुद्दारी बेईमानी बस प्रेम ही नहीं सीख पाता है।




कोई स्वयं में पूर्ण नहीं होता है,


एक दूसरे को मिलकर पूर्ण बनाना पड़ता है।



इस अंधेरे में खो गया हूं मैं, 


फिर भी रोशनी की किरण की खोज करता हूं मैं।



वक्त सबको नचाता है , 


अपने सर्कस में नए नए खेल दिखाते हैं।



कभी हंसी है तो कभी दुःख, 


पर तू ना हारना चाहे कितने भी आए सुख और दुख।



गैरों से बदतर बना दिया उन्होंने हमें, 


जो गैरों से मिलवाते थे अपना कह कर हमें।



बहुत रंगीन थी दुनिया मेरी , 


तेरे जाने के बाद बेरंग सी हो गई है।



इतना ना सताओ कि वह टूट कर चूर हो जाए, 


कुछ ऐसा करके दिखाओ जो रिश्ता अटूट हो जाए।



कदम कदम पर मुश्किल है , 


मुश्किलों से ही तो जिंदगी बनती हसीन है।



हमने खुद को पहचानने में देर लगा दी , 


जब पहचाना खुद को तब इस जमाने में ही आग लगा दी।



किसी के इंतजार में सदिया बिता दी हमने , 


और जाकर दूसरी दुनिया बसा ली उन्होंने।



बहुत मुश्किलों से पाया था मैंने खुद को , 


तेरे जाने के बाद फिर से खो दिया मैंने खुद को।



तन्हाई तड़प धोखा दे गए वो, 


कभी तोहफे खुशियां और हसीन मुलाकाते लाता था जो।



वह कहते थे कभी साथ ना छोड़ेंगे हम , 


नया यार मिलते ही अपने वादों से मुकर गए तुम।



वादे कसमे सब भूल जाते हैं, 


नया महबूब मिलते ही पुराने महबूब बदल जाते हैं।



यारों इश्क की गलियों में जाया ना करो , 


अगर एक बार गए तो वापस ना आ सकोगे।



ना बदला मेरा दर्द ना बदला राज, 


बस बदल गया मेरा हमदर्द और मेरा हमराज।



पुरानी बातें को याद कर हम रोया करते हैं , 


वह तो छोड़ चले गए अब हम उनके सपनों के सहारे सोया करते हैं।



खुली किताब थी जिंदगी मेरी , 


हर कोई आकर अपनी नजरिए से पढ़ कर चला गया।



है अफसोस कि वह हमारे नहीं हो सकते हैं , 


है मर्जी हमारी कि हम किसी और के होना नहीं चाहते हैं।



हर दौर से गुजर जाएंगे हम, 


तू जो साथ हो तो इस दुनिया से भी लड़ जायेंगे हम।



कोरा कागज था जीवन मेरा,


हर कोई अपने हिसाब से लिखता चला गया।



मेरी जिंदगी मेरी ना हुई, 


कभी इसके तो कभी उसके हिस्से में खोई।




बहुत अच्छा खेल खेला उन्होंने,


इश्क हमसे और ब्याह किसी और से रचाया उन्होंने।



दुनियादारी समझ ना सके हम,


दुनिया में आकर दुनिया के ना हो सके हम।



मेरी जिंदगी मेरी खुशी थी वो , 


अब किसी और की खुशी और जिंदगी बन गई है जो।


दोस्तों इस आर्टिकल में आपने  Two Line shayari in Hindi पर लिखी नए Two Line shayari पढी हम आशा करते है, की यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आप Shayari, Hindi Diwas Quotes या किसी भी प्रकार के स्टेटस लिखने में रुचि रखते है तो आप भी statushindime.com से जुड़ सकते है और इसके ही यह आर्टिकल शेयर जरूर करे। 


सामान्य तौर पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -


1. 2 Line Shayari in Hindi


👉 है अफसोस कि वह हमारे नहीं हो सकते हैं , 

है मर्जी हमारी कि हम किसी और के होना नहीं चाहते हैं।


2. 2 Line Shayari in Hindi on Life


👉 कोरा कागज था जीवन मेरा, 

हर कोई अपने हिसाब से लिखता चला गया।


यह भी पढ़े -

1. 50+ Ishq Shayari | Best Collection Ishq Shayari {2022}

2. Heart Touching Sad Shayari in Hindi | Sad Shayari in Hindi Text

3. Sad Shayari in Hindi - Heart Touching Hindi Best Shayari

Post a Comment

please comment if u like the post

أحدث أقدم