आज के युवा पीढ़ी खुद को स्टाइलिश और दुनिया के सामने अलग दिखाना चाहती है। जीवन में सफल होने के लिए उनमें एक सकारात्मक और अनोखी आवाज होना बहुत ज़रूरी होता है। अपने आप को स्टाइलिश, सशक्त और सफल बनाने के लिए एक अच्छा विचार एक सकारात्मक एटीट्यूड से होता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही Attitude Status in Hindi लेकर आए हैं जिनसे आप अपने आप को सशक्त और उत्साहित महसूस करेंगे।
Best Attitude Status in Hindi -
सब की कहानी दिलचस्प होती हैपर न जाने हर किसी को किसी और कीकहानी में दिलचस्पी क्यों होती है
किसी के आगे और किसी के पीछेचलना पसंद नहीं करते हम क्योंकि हमअलग हैं इसलिए अकेला चलना पसंदकरते हैं हम
हमें बदनामी का डर नहीं है,
कोई ऐरा गैरा आकर कुछ भी कह जाए ,
हम इतने ज्यादा कमजोर नहीं हैं।
हमारी जिद थोड़ी सी अलग है
इस पूरी दुनिया को अपनी मुट्ठी में
रखना चाहते हैं हम
अपनी औकात में रहना जनाब ,
अगर हमारी खटक गई ना ,
तो तुम दुनिया से भटक जाओगे।
हमारे जैसा बनने के लिए दिल में जिद
होनी चाहिए ,
सोचते तो बहुत सारे लोग हैं हमारे जैसे
बन ना,
पर हर किसी के बस की बात नहीं होती।
सुना है महफिल सजी थी कल उनकी,
पर कमबख्त उस महफिल में भी हमारा ही फिक्र
किए जा रहे थे।
अपने आप में ही उलझे हुए हैं हम,
और तुम हमें समझने की बात करते हो।
जिनकी नजरों में अच्छे नहीं हैं हम
अब जाकर नेत्रदान कर सकते हैं
भले ही उम्र छोटी है हमारी,
पर इतनी सी उमर में देख ली हमने पूरी दुनियादारी।
माना कड़वी जुबान है मेरी
लेकिन हमेशा सच कहता हूं ,
किसने कब साथ दिया किसने साथ
छोड़ दिया सब का हिसाब रखता हूं।
लोग कहते हैं तुमसे ना हो पाएगा,
पर मेरा दिल कहता है मंजिल थोड़ी सी दूर है ,
तू कोशिश तो कर तू पार हो जाएगा।
जीना है तो ऐसे जियो जिंदगी,
जैसे तुम्हें पाकर खुश हो गई हो जिंदगी।
रिश्ते निभाना आता नहीं,
तुम प्यार की बात करते हो
वफा करने आती नहीं,
और वफ़ा की बातें करने चले आते हो
लोग दोस्त बनकर दुश्मन जैसी बातें करते हैं ,
सही कहा किसी ने दोस्त ही है जो
पीठ पीछे धोखा देते हैं।
Attitude नहीं है मुझ में,
बस जो लोग ज्यादा हवा में उड़ रहे हैं
उनको उनकी औकात बताई हैं।
हम बुरे हैं तो बुरे ही सही,
अच्छाई का झूठा दिखावा करना हमें नहीं आता।
लाख कोशिश की थी तब जाकर
यह मुकाम पाया है,
और लोगों ने नसीब का नाम देकर
मेरी कोशिशों पर पानी फेर दिया
अब खुश रहने लगा हूं मैं,
क्योंकि उम्मीद दूसरों से नहीं
बल्कि खुद से करने लगा हूं मैं।
अलग सी पहचान रखते हैं हम,
मुसीबतें कितनी भी हो
चेहरे पर हमेशा मुस्कान रखते हैं हम।
आजकल ज्ञान भी ऐसा व्यक्ति देता है,
जिसे अपने ही जिंदगी का कोई ज्ञान नहीं होता है।
अगर जमाने के साथ चलना चाहते हो,
तो यह हुनर सीख लो ,
जमाने के साथ खुद को बदलना सीख लो।
जितना बदलना था हमको खुद को
इतना हमने बदल लिया है
अगर फिर भी किसी को तकलीफ है
तो वो अपना रास्ता बदल लो।
एक बात हमेशा ध्यान रखना,
किसी शेर से पंगा मत लेना,
और अगर शेर घायल हो तो फिर तो
उसकी नजरों में भी मत आना,
इसलिए मेरी नजरों के सामने से दफा हो जाओ।
जो किसी की कदर नहीं करें
ऐसे हम नहीं है,
जब वक्त पड़े और साथ न दें
ऐसे हम नहीं है।
बचपन से शरीफ थे हम,
कमबख्त जमाने ने हमें बदमाश बना डाला।
लोग वाकिफ है मेरे किरदार से,
मैं जो भी बोलती हूं नापतोल कर और सोच समझकर बोलती हूं।
अंजाम की फिक्र नहीं है हमें,
अब खेल में उतर गए हैं तो खेल जीत कर ही दम लेंगे।
जनाब अलग मिजाज है हमारा,
जो दुश्मन थे हमारे वह दोस्त बनने को तरस रहा है
हमारे खिलाफ जो गलत अफवाह
फैलाई जा रहे हैं,
जरा समय आने दो ,
जो अफवाह फैला रहा है
उसी को दुनिया से हटा देंगे।
हमेशा याद रखना यह दो बात,
हमारी शख्सियत और अपनी औकात।
किसी से शिकायत नहीं रखते हम,
जो जैसा करता है उसके साथ
वैसा ही बर्ताव करते हैं हम।
इंसान अपने आप में सही होना चाहिए,
दुनिया तो ईश्वर से भी काफी शिकायतें करती है।
मुझे हराकर अगर तुम जीत गए
तो अच्छी बात है ,
लेकिन मुझे धोखा देकर अगर तुम जीत गए
तो उसका अंजाम बहुत बुरा होगा।
मुझे पढ़ पाना हर किसी के बस की बात नहीं,
मेरी किताब में जज्बात लिखे हैं
शब्दों की कहानी नहीं।
फूलों की तरह मत जीना
जब खिलोगे तुम टूट जाओगे,
जीना है अगर तुमको तो पत्थर की तरह जियो,
खुदा बन जाओगे अगर तुम तराशे जाओगे।
कुछ टूटे सपने और कुछ अपनों ने दिया धोखा,
इसलिए गुमसुम से रहते है,
वरना कभी हम भी हमेशा मुस्कुराते रहते थे।
यूं ही नहीं मेरा रवैया बदला है,
इस दुनिया को देख मैंने खुद को बदला है।
हम खुद के साथ खुश रहते है,
यह झूठी दुनिया से दूर रहते हैं।
हमारे चर्चे दुनिया भर में मशहूर हैं,
यूं पंगा न लेना हमसे,
तुम शेर तो हम सवा शेर है।
ज़िन्दगी का असली मज़ा तो उसमे है,
जब दुश्मन भी दोस्ती करने के लिए उत्सुक हो।
तकलीफ है मेरे बर्ताव से तुमको,
तो मुबारक हो हमारी दुश्मनी तुमको।
हम हर चीज का हिसाब रखते हैं,
किसने कब धोखा दिया हर बात याद रखते हैं।
अपनी खुशी का तुमको खुद जरिया बनना पड़ेगा,
क्यूंकि किसी को तुम्हारे दुखी होने से
कोई फर्क नहीं पड़ता।
बदला लेना तो नागिन का काम है,
हम माफ करके उसको
उसकी नजरो में ही गिरा देते हैं।
रब की दुआ रही तो अलग इतिहास रचेंगे हम,
जो नकारा कहते हैं हमें
वहीं एक झलक पाने को तरसेगा हमारी।
कुछ लोग इतने भोले बनते हैं,
जैसे हमें उनके कारनामों का पता ही नहीं है।
हमें समझना चाहते हो तो,
दिल का इस्तेमाल करना,
दिमाग वालो के हम समझ नहीं आते हैं।
सुन दुश्मनी भी अपने औकात वाले से कर,
अपने से बड़ों के आगे अक्सर हार ही मिलती है।
हमसे जलने वाले भी कमाल करते हैं,
महफ़िल खुद सजाते हैं,
और जिक्र हमारा ही करते हैं।
फिक्र में रहोगे तो खुद ही जलते रह जाओगे,
अगर बेफिक्र होकर जियोगे तो ये दुनिया तुमको देख जलेगी।
आंखो से गिरते आंसू और नजरो से गिरे लोग
कभी भी उठ नहीं सकते।
पीठ पीछे हर कोई बात बनाता है,
पर सामने आते ही कोई नज़र भी नहीं उठाता है।
खुद को वक़्त दे रहे हैं हम,
ताकि खुद का वक़्त बदल सके हम।
हम किसी के गुलाम नहीं है,
हम अपनी मर्ज़ी के खुद मालिक है।
अपनी शख्शियत ऐसी रखी है हमने,
अगर कोई एक बार मिल ले तो बार बार मिलना चाहेगा।
दहकती हुई आग है हम,
अगर पंगा लिया हमसे तो तुम बेवजह ही
जल के राख हो जाओगे।
जो हर कोई कर ले उस काम में मेरी दिलचस्पी नहीं है,
जो कोई ना कर सके हर वो काम
करने की लत लगी है मुझे।
मोहल्ले में एक ही शेर होता है,
बाकी सब तो सिर्फ भीगी बिल्लियां होते हैं।
न पैशी होगी,
न गवाह होगा,
जो उलझेगा हमसे,
वो सिर्फ दुनिया से गायब होगा।
हमने इतने गमो के बाद खुद को संभाला है,
अब छोटी मोटी चीजो से तकलीफ नहीं होती हैं।
हमको याद करोगे तो याद किए जाओगे,
याद नहीं किया तो हमको भी कोई गम नहीं होगा।
क्या कहा कोई नया शेर आया है,
जाओ जाकर कह दो उसे,
इस मोहल्ले में अपना अंतिम दिन बिताना आया है।
जहा हम नहीं वहां हमारा नाम ही काफी है,
किसी को लाइन पर लाने के लिए हमारा खौफ ही काफी है।
लोग क्या कहेंगे,
हमको इससे फर्क नहीं पड़ता।
हम तो वहीं करेंगे,
जो हमारा मन करेगा।
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने Best Attitude Status in Hindi पर लिखे हिंदी नए Attitude स्टेटस पढ़े हम आशा करते है, की यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आप Ishq Shayari, Hindi Quotes या किसी भी प्रकार के स्टेटस लिखने में रुचि रखते है तो आप भी statushindime.com से जुड़ सकते है और इसके ही यह आर्टिकल शेयर जरूर करे।
1. Attitude Status for Girl in Hindi for Instagram
बदला लेना तो नागिन का काम है,
हम माफ करके उसको उसकी नजरो में ही गिरा देते हैं।
यह भी पढ़ें -
1. Friends Birthday Wishes | Heart Touching Birthday Messages in Hindi
2. New Love Quotes In Hindi | Heart Touching Love status { 2022 }