100+ Friendship Status in Hindi { 2023 } | Best Friend status

Friendship एक जिंदगी का ऐसा खजाना हैं जिससे हमारे जीवन में आनंद, किसी भी प्रकार की मदद व ग्रुप स्टडी के अहम पल जुड़ जाते हैं और आपने भी कभी न कभी ग्रुप स्टडी के पल जरूर जिए होंगे लाइफ में शुरुआत से ही हम कई प्रकार की फ्रेंडशिप करते हैं जैसे की शुरुआती जीवन का दोस्त, स्कूल का दोस्त या आपके ऑफिस में बना एक अच्छा फ्रेंड हो यह सभी जिंदगी में एक अहम रॉल निभाते हैं इसलिए आज हम इस आर्टिकल में New Friendship Status हिंदी में लिख रहे हैं जो आपको बचपन के best friend की याद दिला देंगे तो शुरुआत करते हैं।


Friendship Status in Hindi
Friendship Status in Hindi



Friendship Status in Hindi { 2023 }


प्यार से बढ़कर होती हैं दोस्ती,

प्यार साथ भले ही छोड़ दे।

मुश्किल वक़्त में साथ निभाती हैं दोस्ती।


अंजान सा अकेला घूमता रहा मै ,


कभी यहां तो कभी वहां गया मै।


सबने बेगाना बना दिया,


इस बेगानी दुनिया की रीत को जान गया मै।



 दिमाग से नहीं दिल से करते हैं दोस्ती हम,


दिमागी रिश्ते टूट जाते है,


दिल के रिश्ते हमेशा निभाते हैं हम।



हसीं दस्तक देती है दरवाज़े पर,


जब मुस्कान नज़र आती हैं मेरे यार के चेहरे पर।



मेरे दोस्त  हो तुम,


ज़िन्दगी का अहम हिस्सा हो तुम,


तमाम मुसीबत आ जाए चाहे,


उन मुसीबत में मेरा सहारा हो तुम।



तुम्हें देखकर मुस्कुरा जाता हूं मैं,


तुम जो साथ हो मेरे,


तो अपना अकेलापन भी भुल जाता हूं मैं।



 मेरे लिए मेरे दोस्त बहुत खास है,


क्या उनको इस बात का अहसास हैं



इश्क़ से ज्यादा मजबूत है ये रिश्ता,


यही दुआ है मेरी हमेशा बना रहे दोस्ती का रिश्ता हमारा। 


 

इंसान को जानने चाहते हो,


तो उसके दिल को जानो।


सच्चा दोस्त ढूंढ़ रहे हो,


तो पहले सच्चे दोस्त की खूबियां पहचानो।



 कहते हैं लोग,


इतने गम में भी खुश  कैसे रहता  है


मैं कहता रहता हूं,


कोई साथ दे या न दे मेरा दोस्त हमेशा साथ देता है।



हमेशा एक बात याद रखना तुम ,


इबादत ओर दोस्ती में नियत साफ रखना तुम।



ज़िन्दगी का सबसे खूबसूरत रिश्ता है दोस्ती,


ज़िन्दगी में नए नए रंग दिखाती हैं दोस्ती। 



अगर सच्चे दोस्त को परखना चाहते हो,


तो मुसीबत में उसको याद करना।


 

दोस्त बिना ज़िन्दगी फीकी है ऐसे,


शक्कर बिना चाय फीकी हो जैसे।



 दोस्ती बराबर वालो से नहीं,


बल्कि दोस्ती में सब बराबर होते हैं।



दोस्त वो है,


जो चेहरे की हसीं के पीछे छुपे  गम को पहचान ले।


जो बात कहना चाहते हैं उस बात को पहचान ले। 



हजार नहीं सिर्फ एक दोस्त ही काफी है,


जब वो खामोशी,गम, और अनकही बाते को जान ले। 


100+ Friendship Status in Hindi { 2023 } | Best Friend status


हर कोई करता है वक़्त की यारी,


मज़ा तब आए,


जब वक़्त बदल जाए पर यार न बदले।



दोस्ती के लिए दिल तोड़ देना,


पर दिल के लिए दोस्ती मत तोड़ना।


क्यूंकि लोग दिल हर किसी से लगा लेते हैं।



भले ही कम दोस्त रखना,


पर जो भी रखना सच्चे दोस्त रखना।



दोस्ती में ज़रूरी नहीं की पास ही रहा जाए,


दोस्ती का इनाम होगा ये अगर दूर रहकर 


भी दोस्त को याद किया जाए

 


जन्म से बहुत रिश्ते मिलते हैं,।


दोस्ती का रिश्ता ऐसा है जो खुद बनाए जाते है।



सबसे कीमती रिश्ता है दोस्ती,


सबसे खूबसरत रिश्ता है दोस्ती,


कच्चे धागे की तरह होती हैं दोस्ती,


पर जंजीर से मजबूत होती हैं दोस्ती।



 सच्चा दोस्त वहीं है,


जो पूरी दुनिया के साथ छोड़ने पर भी साथ न छोड़े।



दोस्ती में नुकसान नहीं देखते,


अमीर और गरीब का भेद नहीं I।


एक सच्चा दोस्त मिल जाए अगर,


तो नई दोस्ती का इंतजार नहीं करते। 



 सूरज बिना फीका सा लगे आसमान,


दोस्ती बिना ज़िन्दगी भी लगे फीकी इसी समान।

 


तुम्हारा मज़ाक बनाने का हक सिर्फ हमें है,


तुमसे रूठने का हक भी सिर्फ हमें है।


बेशक बना लो नए दोस्त तुम,


लेकिन तुम्हारा जीगरी यार कहलाने का हक भी सिर्फ हमें है।



आपकी ज़िन्दगी के हर पल की उसे खबर है ,


क्यूंकि वो सिर्फ दोस्त नहीं ,


बल्कि आपकी ज़िन्दगी की जागती किताब है।


जिससे आप अपना हर लम्हा बांटते हो। 



जब खुद से विश्वास उठ गया,


तब उसने मुझे खुद पर विश्वास करना सिखाया।


वो एक सच्चा दोस्त ही है,


जिसने मेरे आत्मविश्वास को फिर से जगाया।




बहुत मुश्किल होता है सच्चा प्रेम खोजना,


उससे भी ज्यादा मुश्किल है इस दोगली दुनिया में सच्चा दोस्त ढूंढ़ना।



वहीं सच्चा दोस्त होता है,


जो तेरे वर्तमान को कबूल करके,


भविष्य की मुश्किल में हमेशा साथ दे



लाख खामियां थी मुझमें,


पर उसने सब भुलाकर सिर्फ मेरी अच्छाई से दोस्ती की।

 


बहुत लोग आते हैं,


बहुत लोग जाते हैं।


रुकता वहीं है,


जो सच्ची दोस्ती दिल से निभाते हैं।



शुरुवात दोस्ती से की थी,


कब वो दोस्त परिवार बन गया पता ही नहीं चला।



तारो की तरह होते हैं वो दोस्त,


जो न होते हुए भी होने का अहसास दिलाते हैं।



तुम किसी के लिए कितना भी कर लो,


वो एक कमी निकलते ही तुमसे नाता तोड़ने का बहाना ढूंढ लेंगे। 



कभी भी किसी उस दोस्त को तुलना मत करना।


जिसने तुम्हारी हर खुशी और दुख मै साथ दिया हो। 



सच्चे दोस्त कभी जुदा नहीं होते,


दूर रह सकते है पर कभी एक दूसरे भुला नहीं सकते।



कभी खुद भी कोशिश करके देखना,


क्या पता तुम अच्छे ओर सच्चे दोस्त बना लो।



कभी भी रास्ते में नहीं आता दोस्त,


अगर आप सही रास्ते पर हो।


वरना कभी आगे नहीं बढ़ने देगा वो सच्चा दोस्त,


अगर आप किसी गलत रास्ते पर हो।

 



जो हाल चाल पूछने के बाद मिले जवाब से,


आपकी मूड को समझ जाए।


वहीं होता है सच्चा दोस्त।



बहुत मुश्किल हैं सच्चा दोस्त को तलाशना,


उससे मुश्किल है उसको छोड़ कर जाना,


और सबसे मुश्किल  है उस दोस्त की दोस्ती को भुल पाना। 


 

हमारी दुनिया बेशक अलग हो,


लेकिन एक दोस्त के आने से 


दोस्तों की दुनिया एक सी हो जाती हैं 


 

अगर आपको दोस्ती निभाने नहीं आती ,


तो आपने इस ज़िन्दगी के स्कूल में आकर 


कुछ भी नहीं सीखा है।



 

आपने क्या कहा दोस्त से ,


वो यह सब भुला सकता है।


मगर आपने उसकी कैसा महसूस करवाया,


वो नहीं भुल सकता।


 

ज़िन्दगी में कुछ रिश्ते बहुत अहमियत रखते हैं,


लेकिन सच्चा दोस्त आपको अपनी दोस्ती से, 


अहमियत देकर आपको सारे रिश्ते से अहम बनाता है।




बहुत भाग्यशाली हैं वो लोग 


जिनके साथ उनके दोस्त 


हर मोड़ पर साथ देते हैं। 




दस रिश्तों से बढ़कर होती है दोस्ती, 


रोते को हंसा दे ऐसी होती है दोस्ती। 




बेशक अमीर बहुत हो आप,


लेकिन दोस्ती नहीं है आपके पास,


तो कहीं न कही गरीब हो आप।



न दौलत, 


न शोहरत, 


एक सच्चा दोस्त है, 


जो इन सबसे बड़कर है हमारे लिए।



वादा करके मुकरने वाले नहीं है हम,


सच्ची दोस्ती की है हमने,


इसमें राजनीति करते नहीं हैं हम। 



साथी, दोस्त सब बना जाए करते है,


कोई मुसीबत आए हम पर,


तो मेरे यार उसको पहले ही सम्भाल लिया करते है।



हर किसी से नहीं मिलता दिल ,


हर किसी से नहीं मिलता विचार।


अगर मिल जाए ये सब,


तो वो बन जाते हैं सच्चे यार। 



बुरे वक़्त में सब बदल जाते है,


जो सबसे ज्यादा करीब है दिल के,


वो यार नहीं बदलते हैं। 



मेरे सारे दोस्त हुकुम के इक्के है,


पागलों वाली बाते करते है,


पर वो सारे दोस्ती में पक्के है।

 

 

हमने ज़िन्दगी में कम रिश्ते बनाए  है,


पर जो भी बनाए है वो दिल से निभाए हैं।



दोस्ती में हम सब लूटा देंगे,


दोस्त जिस चीज़ से नाखुश हो वो चीज़ ही मिटा देंगे।



आना जाना लगा रहता है दुखों का,


ज़िन्दगी गमों की कश्ती पर सवार थी,


तभी दोस्ती से बीच मझ दार में मुलाकात हुई,


सच्चे दोस्त ने मेरी डूबती नैया पार लगाई। 



हार से गए थे हम,


थक चुके थे पूरे।


यूं आया दोस्त बनकर वो,


फिर से ज़िन्दगी में नई उमंग आ गई। 


 

 दोस्त बनकर सब राज उगलवा लेते हैं,


फिर दुश्मनों से मिलकर हमारी ही हसीं उड़ाते हैं।


हां कुछ होते हैं ऐसे दोस्त,


जो दोस्त होकर दुश्मनों वाला काम करते हैं।


दोस्तों इस आर्टिकल में आपने Friendship Status in Hindi पर लिखे हिंदी नए best Friend Status पढ़े हम आशा करते है, की यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आप Attitude Status, Ishq Shayari, Hindi Quotes या किसी भी प्रकार के स्टेटस लिखने में रुचि रखते है तो आप भी statushindime.com से जुड़ सकते है और इसके ही यह आर्टिकल शेयर जरूर करे।


सामान्य तौर पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -


1. बेस्ट फ्रेंड के लिए बेस्ट कोट्स क्या है?


कहते हैं लोग,


इतने गम में भी खुश  कैसे रहता  है


मैं कहता रहता हूं,


कोई साथ दे या न दे मेरा दोस्त हमेशा साथ देता है।


यह भी पढ़ें -


1. 50+ Mood Off Status | Mood Off Shayari ( Hindi )

2. New Love Quotes In Hindi | Heart Touching Love status { 2022 }

Previous Post Next Post