इस दौड़ती भागती जिंदगी में हर पल एक जैसे नहीं रहते हैं इसमें हमें कई प्रकार की समस्याओ का सामना करना पड़ता हैं जैसे किसी से लड़ाई होना या किसी से धोखा मिलना जिससे किसी का भी Mood Off हो जाए इसलिए आज हमने आपके लिए नए Mood Off Status लिखे हैं। जो की आप अपने व्हाट्सप्प स्टेटस पर आसानी से लगा सकते हैं।
Mood Off Status |
बेस्ट Mood Off Status -
कल से फिर नई शुरुआत करेंगे,जो बात रह गयी अधूरी ,कल वही बात करेंगे।
ये बात से हम खुद अनजान है,
हम किसी के नही और न ही कोई हमारा।
कुछ् समय से हम बेजान है,
कुछ कहने का मन नही हमारा।
बहुत कुछ कहना चाहता है दिल,
पर कुछ बातें अधूरी रह ही जाती है,
सिर्फ तुम्हारी बाते करता है यह दिल,
पर दिल की बातें ये जुबां तुमसे कह न पाती है।
अपने जज़्बात अल्फाज़ो मे बयां करेंगे,
इसके अलावा हम कुछ न कहेंगे।
मेरा चाँद आजकल मुझसे ख़फ़ा है,
मुझे छोड़कर सबके साथ करता वफ़ा है ।
किस वजह से यूं उदास हो गए हो???
दुसरो को खुश रखते हो,
तो क्यों खुद को खुश रखना भूल गए हो?
खबर हर किसी की रखनी पड़ती है,
ज़िन्दगी मे खुशहाली लाने के लिये खुशिया ही
दांव पर लगानी पड़ती है।
अगर गायब हो जाये कोई,
तो खबर लेनी चाहिये।
अगर फिर भी न वापस आये,
तो उसे जाने देना चाहिये।
यूं खुद को नापसन्द करना अच्छी बात नही,
यूं बात बात पर रूठ जाना अच्छी बात नही😒
इस भीड़ मे हर किसी के दिल नेक नही होते,
सबके चेहरे पर भोलापन और शातिर दिमाग है होते।
उसको खुद से दूर करके,
मैंने उसको नही खुद को सज़ा दी है।
उसकी ख़ुशी के लिये,
मैने अपनी खुशिया दांव पर लगा दी है।
चाँद आसमानों मे अच्छा लगता है,
जमी पर नही।
आप ख्यालो मे हमारे हो सकते है,
हकीकत मे नही।
जब प्यार था हमसे,
तो उनकी हम ही दुनिया हम ही जान बन गए
अब प्यार खत्म,
तो उनके लिये हम ही बेअदब, बेशर्म बेहया बन गए।
अगर रिश्ते उलझ गए ,
तो मिलकर सुलझा लेना।
अगर वो अकेला हो जाये,
तो तुम हमेशा उसका साथ देना।
इतना आसान नही होता हमउम्र मिलना,
कभी बातें मिल जाती है,
तो विचार नही मिलते।
कभी विचार मिल जाते है,
तो समाज की रीत रिवाज राह मे आ जाती है।
मुझे फ़िक्र होती है तेरी,
पर किसी और के लिये नम होती है आंखे तेरी।
जो बात बात अपना यार बदले,
वो यार कहलाने के लायक तो नही।
कौन कहता है वक्त जल्दी बदलता है,
वक्त से पहले तो इंसान रंग बदलता है।
खुद ही दर्द देकर,
मरहम लगाने की बात करते हो।
खुद ने ही पहले हमे मरीज़ बना दिया,
अब खुद ही हमारे ठीक होने की दुआ करते हो।
जो सच न हो सके ऐसे ख्वाब ना देखा करो,
गर ख्वाब टूटे तो काफी दर्द तकलीफ होगी।
जिसने हमारी खामोशी की वजह भी न पूछी,
वो हमारा दर्द क्या ही पूछेंगे।
उस बेखबर को इतनी भी नही थी खबर,
की करता है कोई उसका इंतज़ार
सिर्फ देखने को उसे एक नज़र।
अब हमने भी खुद को बदल लिया है
गर कुछ कोई पूछे,
तो उसको सिर्फ ख़ामोशी से जवाब दिया है।
उनका इश्क़ सच्चा था या फरेबी?
इस सवाल ने घेरा था मुझे।
उन्होने तो कुछ न कहा था,
पर उनकी ख़ामोशी से जवाब मिल गया था मुझे।
उनको समझते समझते ,
खुद को ही हम भूल गए।
उनके पास भी न जा सके,
और खुद से भी दूर हुए।
इश्क़ के नाम पर झूठी कसमे खाते है लोग,
पहले सुकून,
फिर बाद मे तन्हाई देता है ये इश्क़ का रोग।
माना मेरा नही है वो,
पर फिर भी मैंने उसे खो दिया है।
बाहर से खुश दिखती हूँ मैं,
पर अंदर से मेरा दिल भी रो दिया है।
अगर हमसे नारजगी है ,
तो हमसे बोलो।
रिश्ते निभा नही सकते,
तो उसमे कड़वाहट भी मत घोलो।
अपने ख्याल किसी और को नही बता सकते है,
अगर उन्हें बताना भी चाहो तो भी वो नही समझते है।
इसलिये इस महफ़िल मे आते है,
जो कह नही सकते कभी कभी वो बातें हम यहाँ कह जाते है।।
इस डर से नही करते इज़हार तुझसे,
की मेरा खुदा न हो जाये कही नाराज़ मुझसे।
किसी ने सही कहा है
जिसको जितना मनाओ
वो उतना ही रूठता है।
इश्क़ होते हुए भी बनाई तुझसे दुरी है,
क्योंकि मेरी भी कुछ मजबूरी है।
हमने कभी ख़ुशी तो कभी दुःख देखे है,
इसलिये ही
ज़िंदगी के तरकस मे हमने हौसलो के तीर रखे है।
इंतज़ार नही किसी का अब हमको,
जब ऊपर वाला चाहेगा ,
तब वो मिलवा देगा हमसे किसी को।
हमने अभी कुछ पाया ही नहीं है,
शायद इसलिये कुछ खोने का डर ही नही है।
मालूम है की वो वापस नही आएगा,
पर हमको फिर भी इंतज़ार उसका है,
बहुत खफ़ा है हम उनसे,
पर हमारी बातों मे भी जिक्र उसका है।
बहुत बार हम सही गलत मे फर्क नही कर पाते है,
तभी तो किसी गलत इंसान के प्यार मे पड़ जाते है,
और सच्चे प्यार को समझ नही पाते है।
इस कदर रूठ गए है वो,
जब ज़िक्र हमारा हुआ।
सबसे मुँह मोड़ गए वो।
पहले हमारी बहुत फ़िक्र थी जिन्हें,
आज हमारा जिक्र भी नही भाया उन्हें।
यूं बार बार करके ज़िक्र हमारा,
तुम हमको बदनाम न करना।
हमे तो सिर्फ फ़िक्र थी तुम्हारी,
बस इसको तुम मोहब्बत न समझना।
उससे कुछ यादें सम्भाली नही जाती,
उसके दिमाग को वो यादें बोझ सी है लगती।
यादों को भूलकर नही शुरुआत है वो करना चाहती,
पर अफसोस वो उन यादों को भूल ही नही पाती।
कुछ यादें सम्भाली नही जाती,
वो बिखर जाती है हमारे मन मस्तिष्क मे।
हमारा मिलकर भी न मिलना,
ये तो रब की रज़ा है।
ऐ ख़ुदा क्या है तेरी रज़ा?
ये बता दे तू मुझे।
उसे चाहना गलत था अगर,
तो उस इस गलती की सज़ा दे मुझे।
जिनके वफ़ा के सबसे चर्चे हमने किये,
कमबख्त वो तो बेवफ़ा निकले।
उनसे तो सच्चा इश्क़ किया था हमने
पर वो तो इश्क़ के सौदागर निकले।
ये तो वक़्त वक़्त की बात है,
जो कल तक हमारे साथ थे,
वो आज किसी और के साथ है।
कभी कभी सोचते है हम ,
की मोबाइल की तरह ही हमारे दिमाग मे भी delete का system होता,
अपनी कुछ पुरानी यादों को delete करके ,
मेरा ये दिल चैन की नींद सोता।
कुछ इस तरह जीते जी ही मार गयी,
उसकी वो एक बात जो दिल पर लग गयी।
वो तो मजाक कहकर बात को टाल गयी,
उसे जो सबसे ज्यादा जानता था उसको ही वो अनजान कह गयी।
कई समय बाद तुमको आज अच्छे से जाना मैंने,
जब तुम्हारा सर किसी और के कंधे पर रखा देखा मैंने।
इश्क़ का ये कैसा खेल खेला तुमने?
मोहब्बत हमसे की और वफ़ा उनसे निभायी तुमने?
बिल्कुल फर्क नही पड़ता है,
की कोई कुछ भी कहे।
पर बहुत फर्क पड़ता है जब,
तुमसे हर बात कहने वाला इंसान,
अचानक से तुमसे ही कोई बात न कहे।
काफी खुश है हम,
की एकदम अकेले है हम।
न किसी को खोने का डर,
न ही किसी के जाने का गम।
फर्क नही पड़ता है,
की कोई कुछ भी कहे।
फर्क पड़ता है जब,
तुमसे हर राज़ कहने वाला शख्श तुमसे झूठ कहे।
पुरानी तस्वीरों को जब आज देखा,
तो हमको समझ आया,
तस्वीर मे जो वक्त थमा हुआ है,
वही वक्त और रिश्ते पीछे छोड़ कर आगे बढ़ गया है ये ज़माना।
यह कैसा वक़्त का तमाशा है,
जो कल तक दिल के सबसे करीब था,
वही आज हमसे दूर हुआ।
यह वक़्त का ही तो तमाशा है,
ज़िंदगी के मोड़ पर कभी आशा तो कभी निराशा है।
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने Mood Off Status पर लिखे नए Mood Off Status व शायरी पढी हम आशा करते है, की यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आप Shayari, Hindi Diwas Quotes या किसी भी प्रकार के स्टेटस लिखने में रुचि रखते है तो आप भी statushindime.com से जुड़ सकते है और इसके ही यह आर्टिकल शेयर जरूर करे।
सामान्य तौर पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -
1. Mood Off Status Hindi Love -
👉 उनका इश्क़ सच्चा था या फरेबी?
इस सवाल ने घेरा था मुझे।
उन्होने तो कुछ न कहा था,
पर उनकी ख़ामोशी से जवाब मिल गया था मुझे।