{ New } Attitude Shayari in Hindi | Best Attitude Shayari

हेलो दोस्तों, आज हम हाजिर है Attitude Shayari के साथ जो हाल ही में हमारी टीम के एक Hindi शायर के द्वारा लिखे गए है जो आपको जरूर पसंद आएंगे इसके साथ आप इन Hindi Attitude Shayari या Love शायरी को आप अपने स्टेटस या किसी फ्रेंड्स को भी भेज सकते है। 


Attitude Shayari


Attitude Shayari in Hindi - 


भीड़ का हिस्सा नहीं।

भीड़ जिसके लिए खड़े हो वो किस्सा बनना है मुझे।


अगर औकात दिखा दी हमने तुम्हे तुम्हारी,


तो तुम अपने आप से आंखे नहीं मिला पाओगे।


मेरे घर के संस्कार है इसलिए चुप बैठा हूं,


वरना तेरी हरकतों के लिए सज़ा बहुत बुरी हो सकती हैं।


वही लोग झूठ बोलते हैं, 


जो सच बोलने के काबिल नहीं होते। 


 आज इतनी तारीफ करते हैं ये लोग,


 हमें ताना दिया करते थे किसी ज़माने में यही लोग।


किसने कहा कि सब्र करना कमजोरी है,


ये वो ताकत है जो हर किसी में नहीं होती।


बात बात पर धमकी न दिया करो,


अगर हमने धमकाया न,


तो किसी को धमकाने के काबिल नहीं बचोगे।


माना मुझमें कुछ खास नहीं,


लेकिन मेरा जैसा दूसरा कोई मिलेगा नहीं तुझे। 


कब, क्या चाहिए इनको,


सबका एहसाह है मुझे,


इनकी रग रग से वाकिफ हूं मैं।


अच्छा हूं बुरा हूं ,


जैसा भी खुद के लिए हूं।


दूसरो की नजर में अच्छा बनने का शौक नहीं रखता मै।


कुछ पाना है तो अपनी काबिलियत के दम पर पाओ,


किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिलती है।


वाकिफ है ये लोग मेरे आदतों से,


रुतबा बेशक कम हो लेकिन लाजवाब रखता हूं।


लोग जल रहे हैं हमारी तरक्की से,


थोडा सब्र रखो हमारी तरक्की अभी ओर आग लगाएगी।


न किसी से डर,


न किसी  से जलन।


अपनी ज़िन्दगी में अपने हिसाब से चलते हैं हम।


मेरी औकात की बात करते हो,


पहले ये तो बताओ की तुम्हारी औकात क्या है।


हर किसी के सामने खुद को साबित नहीं किया करते,


क्यूंकि कुत्तों की रेस में शेर नहीं दौड़ा करते।


हम समंदर की तरह है,


ख़ामोश रहना पसंद करते हैं।


अगर दिमाग घूम गया तो


ये पूरा शहर को ले डूबेगे।


 बेमतलब की दुनिया का किस्सा ही ख़तम,


अब जैसी दुनिया वैसी ही है हम।


दुनिया से अलग है हम,


हर किसी से हमारी नहीं बनती है।


जब तुम्हे लगे कि सब तुमसे जलने लगे है,


तो समझ लेना हर तरफ तुम्हारे नाम के चर्चे होने लगे हैं।


सही वक़्त पर करा देंगे उनको अहसास,


जो तालाब खुद को समंदर समझ रहे हैं।


जिन लोगो को तुम सलाम करते हो,


वो लोग हमें सलाम करते हैं।


अंदाजा लगा लो इसी बात से।,


हम अपना कैसा अंदाज़ रखते हैं। 


आजकल बहुत खुश रहते हूं मैं


क्यूंकि अब गैरों से नहीं बल्कि खुद से उम्मीद रखता हूं।


शेर जैसा अंदाज़ है मेरा,


बेशक शांत हो,


पर खौफ पूरा रखता है। 



जो शौक दूसरे करे,


वो हम नहीं करते।


और जो शौक हम रखते हैं,


वो दूसरे करने के काबिल नहीं है। 

 

बेशक हमारी पहचान छोटी है,


लेकिन यह हमारे ही दम पर है।


 

 किस्मत के फैसले विरासत से नहीं


अपनी खुद की उड़ान से लिए जाते हैं।


जिसको जो कहना है कहने दो,


अभी वक्त उनका है।


कभी ऐसा समय भी आएगा,


 जब वक्त हमारा होगा और बातें भी हमारी होगी।


अपनी अकड़ दिखाने से पहले,


सामने वाले की औकात और हैसियत देख लेनी चाहिए।


वापस आ गए हम,


अब सबको सब की औकात दिखाएंगे।


जितना तुमने सोच रखा है, 


उससे भी आगे अपनी मंजिल बनाएंगे।


सब ने कोशिश बहुत की थी, 


कि हम हार जाएं।


लेकिन यह हमने कभी सीखा नहीं कि हम 


किसी से हार जाए। 


सही गलत का नजरिया रखता हूं,


इसलिए मैं सबसे रिश्ते कम रखता हूं।


सबके असली रंग पहचानने लगा हूं मैं,


इसीलिए सबका दुश्मन बनने लगा हूं मैं।

 

 

अपने खामियों के साथ खुश हैं हम,


यह झूठा दिखावा करने का नाटक नहीं आता हमें।


हमसे टक्कर की बात मत करो,


जिस दिन सामने आए ,


तुम्हारी हस्ती ही मिट जाएगी। 


ना वकील ना वकालत होगी, 


जो हमसे टकराएगा,

 

उसकी सीधे सजा तय होगी।


अच्छे थे जब हम,


तब इस दुनिया ने जीने नहीं दिया।


अब बुरे बन गए हम,


इस दुनिया को जीने नहीं देंगे।


हम अपनी नजरों में काफी अच्छे हैं,


जिनकी नज़रों में अच्छे नहीं हैं हम।


वह जाकर अपनी आंखों का इलाज कराएं।


जो मेरी किस्मत में है,


वह मुझे जरूर मिलेगा।


जो किस्मत में नहीं है,


उसको हासिल करना आता है हमें।



अगर कोई आपकी ऊंचाई से जलने लग गया है ,


तो सोच लो काफी अच्छी उड़ान भरी है तुमने।


 अकेले चलने का हौसला रखते हैं हम,


इसीलिए पूरा काफिला अपने पीछे चलता है।


किसी का आगे हाथ नहीं फैलाते हम,


जितना है जो भी है अपने दम पर कमाते हैं हम।


इस शहर के लोग अलग-अलग रंग रखते हैं,


मेरे सामने मेरे ,


तेरे सामने तेरे,


जैसे रंग रखते हैं।


क्या सोचा इस भीड़ में खो जाएंगे हम,


अरे इस भीड़ से अलग है ,


अपनी हस्ती एकदम लाजवाब बनाएंगे हम।



किसी की बातों से कोई फर्क पड़ता नहीं हमें,


जो कुछ कर नहीं सकते वही सिर्फ बातें बनाते रहते हैं। 



जो हमें समझ ना सके, 


उनका हक है वह हमें बुरा ही समझे।


Attitude Shayari


एकदम शान से जीते हैं हम,


इसलिए तो हमारे नाम से  जलते हैं लोग।


अभी शीशा हूं सब की आंखों में चुभता हूं ,


जब आईना बनूंगा तो पूरे जहां में चमकूंगा।


 ये दुनिया का उसूल है जनाब,


अगर सीधे रहोगे तो दुनिया बदनाम करेगी,


अगर बदनाम रहोगे तो दुनिया सलाम करेगी।

 


किसी की बात का बुरा नहीं मानते हम,


वक़्त आने पर सबके हैसियत दिखा देते हैं हम।


हर कोई सलाम करे जरूर नहीं,


लेकिन हर किसी में हमारा खौफ जरूर रहता है।


उसकी बातों से डर जाएं ऐसा नहीं हो सकता,


वो हमे डरा दे ऐसा हम होने नहीं देंगे।


हमारा नाम ही काफी है खौफ फैलाने के लिए,


 हमारी आंखे ही काफी है किसी को उसकी औकात दिखाने के लिए।


जिसने हमारी इज्जत नहीं की,


उसको इज्जत हमने कभी दी नहीं।


क्या सोचा,


जो खेल तुम खेल रहे हो हम उसमें कच्चे है,


अरे इस खेल में जीत की पूरे शहर में सिर्फ हमारे ही चर्चे हैं। 


दोस्तों इस आर्टिकल में आपने  Attitude Shayari in Hindi पर लिखे गए नए Attitude Shayari पढी हम आशा करते है, की यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आप Shayari, Hindi Diwas Quotes या किसी भी प्रकार के स्टेटस लिखने में रुचि रखते है तो आप भी statushindime.com से जुड़ सकते है और इसके ही यह आर्टिकल शेयर जरूर करे। 


यह भी पढ़े -




सामान्य तौर पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -

1. Attitude Shayari Boy

👉 कुछ पाना है तो अपनी काबिलियत के दम पर पाओ, किस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिलती है।

Post a Comment

please comment if u like the post

Previous Post Next Post