नमस्कार दोस्तों, आज आप दोस्ती पर बने अमेजिंग Dosti Shayari Hindi में पढ़ोगे जो हमारी टीम ने बड़ी ही सिद्धत से बनाया है इन Heart 💓 Touching Dosti Shayari को पढ़कर आप अपने बचपन के याराना को जरूर याद करेंगे तो चलिए शुरुआत करते है।
{ New } Dosti Shayari in Hindi
जो तन्हा छोड़ जाए वो दोस्त नहीं होते,दोस्त तो वो है जो कभी तन्हा नहीं होने देते।
चाहे जितने भी दोस्त बना लो,
याद तो स्कूल के दोस्त की आती है।
बेवजह है इसलिए तो दोस्ती है,
अगर वजह होती ती व्यापार होता।
जब कोई साथ नहीं देता,
तब दोस्त साथ देता है।
प्यार चाहे बदल भी जाए,
पर दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जो कभी नहीं बदलता।
मेरे दुख,सुख और हर परिस्थिति में परिवार के बाद
मेरा दोस्त ही है जो हमेशा साथ खड़ा रहता है।
हर जगह खूबियां देखी जाती हैं,
पर दोस्ती में इंसान का मन देखा जाता है।
किसी ने पूछा,
दोस्ती क्यों ज़रूरी है।
मैं कहता हूं की ज़िन्दगी की राह में गिर जाएं,
तो हाथ पकड़कर उठाने के लिए दोस्त की जरूरत है।
ज़िन्दगी में बहुत रंग होते हैं,
उनमें से दोस्ती ही जीवन को रंगीन बनाती है।
जब आप ही शुरुआत नहीं करेंगे,
आपके ज़िन्दगी में दोस्त कैसे बनगे।
संसार का दुर्लभ प्राणी है सच्चा दोस्त,
जो आसानी से हर किसी के नसीब में नहीं होता ।
अगर दोस्ती ही न होती,
तो कभी पता नहीं चल पाता,
की अजनबी भी इतने अच्छे होते हैं।
न महबूबा की चाहत,
न पढ़ाई का जज्बा था,
बस कुछ पागल दोस्त थे,
और last bench पर कब्ज़ा था।
याद आते हैं वो लम्हे,
जब एक दोस्त के आने से हमारे चेहरे पर मुस्कान आती थी।
मुश्किल था पढ़ाई करना,
पर दोस्त का साथ मिला तो पढ़ाई भी अच्छी लगने लगी ।
ओ दोस्त बहुत कीमती है तू मेरे लिए,
तुझे नहीं पता अपनी कीमत।
पाकर तुझे खुशनसीब हम हो गए।
दोस्ती की हवा लगने दो मुझे,
किसी का अच्छा दोस्त बनने दो मुझे।
प्यार में तो मुझे भी दर्द मिला है,
अब मुझे दोस्ती का फ़र्ज़ अदा करने दो।
ऐसा है यार मेरा,
कोई मुसीबत जो आए।
मुझसे पहले वो ही मुसीबत ख़तम कर देगा ।
दोस्ती से बड़ी कोई चाहत नहीं होती,
इससे बड़ी इबादत कोई नहीं होती।
अगर ज़िन्दगी में दोस्ती मिल जाए तो,
आगे की कोई ख्वाहिश नहीं होती।
ऐसा दोस्त है वो मेरा,
जिसे देखकर हर कोई कहता है काश मेरा भी दोस्त ऐसा हो।
न लोगों पर यकीन,
न ज़िन्दगी पर भरोसा।
बस एक यार है मेरा,
बिल्कुल मेरे रूह के जैसा।
ए यार,
तेरी दोस्ती बहुत कीमती है।
मै तो कुछ भी नहीं,
तेरी दोस्ती मुझे अमीर बनाती हैं।
दोस्त नहीं तो ज़िन्दगी सुनी लगती हैं,
अगर दोस्त हो तो ज़िन्दगी बहुत खूबसूरत लगती है।
मेरा दोस्त सबसे निराला है,
खुद रूठ जाए फिर भी वो मुझे मनाता है।
किसने कहा दोस्ती दर्द देती हैं,
अगर दोस्ती सच्ची हो,
तो हर दर्द को मरहम देती हैं।
बेशक गरीब हैं हम,
लेकिन दोस्ती के मामले में बहुत अमीर है हम।
किसने कहा दोस्त दोस्त का नहीं होता,
अरे सच्चे मन से दोस्ती तो निभाओ,
दोस्त के अलावा कोई और साथ नहीं देता।
तेरी अच्छाइयों ने नरम बना दिया उसको,
जो सालो से दहकती अंगार में रहता था।
हम अच्छे है या बुरे,
ये तो हमको मालूम नहीं।
पर मेरा दोस्त मुझे एकदम अव्वल दर्जे का मिला है।
कभी कभी दोस्ती को कठिन परिस्थितियों से गुजरना पड़ता है,
लेकिन जो दोस्ती उस स्थिति को झेल ले वहीं सच्ची दोस्ती होती हैं।
दोस्ती वहीं है जो ज़िन्दगी को रंगीन बनाए,
और सच्चा दोस्त वहीं है जो एक दूसरे को सही दिशा दिखाए।
हम इंसान बेशक बेकार हो,
लेकिन दोस्त एकदम अच्छे बनेंगे,
चाहे तो आज़मा कर देख लो।
दोस्ती की मिसाल कायम करेंगे हम,
धर्म वीर की जोड़ी की तरह अपना नाम बनाएंगे हम।
दर दर भटका था मै,
किसी ने साथ न दिया।
अपने मुश्किलों से हार गया जब मै,
तब मेरे दोस्त ने मेरा हाथ थाम लिया।
दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है,
जो न ,
जात देखती है,
न रंग देखती है,
न रूप देखती है।
ये तो ऐसा रिश्ता है,
जो एक दूसरे का सच्चा मन देखती है।
मुझमें गमों का बोझ ज्यादा हो गया था,
उसको कम करने के लिए रब ने एक यार भेज दिया।
पूछते हैं लोग,
इतने गमों में भी मुस्कुरा कैसे रहे हो।
मैंने कहा,
दुनिया साथ दे या नहीं दे मेरा दोस्त हमेशा साथ देगा।
गुजरते दिनों की यही कहानी है,
सुबह नई और यारी पुरानी है।
जब सुकून नहीं मिलता इश्क़ की बस्ती में,
तब खो जाता हूं मैं यारो की मस्ती में।
हमारे दोस्ती को भी ताबीज़ चाहिए,
ज़रा सी दिखी नहीं की नज़र लग जाती हैं।
बहुत खास है हमारे हाथ की लकीरें,
तभी तो तुम हमारे दोस्त हो।
दोस्ती कभी कभी खुद से भी करनी चाहिए,
कभी भी अकेलापन महसूस नहीं होगा ।
कभी न जाना दूर दोस्ती से,
उम्र भर निभाना ये दोस्ती का रिश्ता।
दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता,
इसको सीखने का कोई स्कूल नहीं होता।
हर चेहरे की मुस्कान होती हैं दोस्ती,
हर किसी की जान होती हैं दोस्ती।
रब जिसको खून के रिश्ते में बांधना भुल जाता है,
उसको ही सच्चा दोस्त बना कर भेजता है।
जो जितने भी कान भरे,
हमारी दोस्ती इतनी आसानी से नहीं टूटेगी।
दोस्त ही ऐसा इंसान है,
जो बिना कहे ही सब कुछ समझ जाता है।
न तुम दूर जाना ,
न हम अलग जाएंगे,।
दोस्त है हम,
अच्छे से दोस्ती निभाएंगे।
Conclusion:-
दोस्तों इस आर्टिकल में आपने Dosti Shayari in Hindi पर लिखे अमेजिंग Dosti Shayari पढ़ी हम आशा करते है, की यह आर्टिकल पसंद आया होंगा। अगर आप Hindi Quotes लिखने में रुचि रखते है तो आप भी statushindime.com से जुड़ सकते है और यह आर्टिकल शेयर जरूर करे।
सामान्य तौर पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -
1. दोस्ती के लिए सबसे अच्छी लाइन कौन सी है?
👉 न महबूबा की चाहत,
न पढ़ाई का जज्बा था,
बस कुछ पागल दोस्त थे,
और last bench पर कब्ज़ा था।
2. बेस्ट फ्रेंड पर दो लाइन कौन सी हैं?
👉 ऐसा दोस्त है वो मेरा,
जिसे देखकर हर कोई कहता है काश मेरा भी दोस्त ऐसा हो।
यह भी पढ़े -
1. { New } Attitude Shayari in Hindi | Best Attitude Shayari