50+ Broken Heart Quotes in Hindi | Heart Broken Quotes

हेलो दोस्तों, आज हम हाजिर है Broken Heart Quotes in Hindi के साथ जो की आपके टूटे दिल की फीलिंग को अच्छे से दिखा पाएंगे। यह Heart Broken कोट्स हमारी टीम के एक शायर के द्वारा लिखे गए है जो आपको जरूर पसंद आएंगे इसके साथ आप इन Broken Heart Quotes को आप अपने स्टेटस या किसी फ्रेंड्स को भी भेज सकते है। 



Broken Heart Quotes in Hindi


Broken Heart Quotes in Hindi - 


बहुत अजीब होती है मोहब्बत ,

मिल जाएगी तो मज़ा देती हैं,

न मिले तो सजा देती हैं।


क्या गान करू तेरी बेवफाई का,


तेरी इज्जत ही क्या है,


जो मज़ाक बनाएं तेरी इज्जत का।


कोई इतना बेदर्द कैसे हो सकता है,


की उस दूसरे की जुदाई की तड़प दिखाई न दे।


Heart Broken Quotes


 मुरत की तरह पूजा था उनको हमने,


एक ज़रूरत की तरह अपनाया हमको उन्होंने।


 एक गलती की सजा तो यार तुमने दे दी,


ज़िन्दगी भर के प्यार की अहमियत ही मिटा दी।


इस कदर बेबस हो गए हैं हम,


सामने समुन्द्र है फिर भी प्यासे खड़े है हम।


  इश्क़ मे लोग अक्सर मुकर जाते है,


जिसको कभी जान बुलाते है,


फिर उसको ही बाद मे अनजान बताते है।


बहुत कुछ कहना चाहता है दिल,


पर कुछ बातें अधूरी रह ही जाती है, 


सिर्फ तुम्हारी बाते करता है यह दिल,


पर दिल की बातें ये जुबां तुमसे कह न पाती है।



मेरा चाँद आजकल मुझसे ख़फ़ा है,


मुझे छोड़कर सबके साथ करता वफ़ा है।

 

 उसका दर्द महसूस किया मैंने आज,


जब मेरे ही प्यारा ने मुझे कर दिया नज़रअंदाज़।


जो बात बात अपना यार बदले,


वो यार कहलाने के लायक तो नही।



एक एहसान और तू मुझ पर करदे,


ज़िन्दगी से तो चले ही गए हो,


तो मेरी यादों से भी खुद को बेदखल कर दे।


Broken Heart Quotes in Hindi



 हर कोई खिलाड़ी ही मिला है हमें,


कोई दिल से खेल जाता है,


तो कोई ज़िन्दगी से खेल जाता है।



उम्मीद का खिलौना जिस दिन टूट जाता है,


उस दिन बड़े इंसान का दिल भी बच्चे की तरह रोता है।



सच कहा है किसीने,


कोई किसी का नहीं होता है,


लोग बात भी तब करता हैं,


जब उनसे कोई बात करने को कोई नहीं होता है।



तुम्हे पाने की कोई गुंजाइश तो नहीं थी,


पर फिर भी तुमको चाहा था,


अरे पागल था ये दिल,


जो तुझ जैसे बेवफा से प्यार कर बैठा।



झूठी हमदर्दी हमें पसंद नहीं,


अगर फिक्र है तो सच में करो,


ये फालतू ड्रामा हमारे सामने न करो। 



कांटो को भी गलती नहीं दे सकते हम जनाब,


फूल गुलाब का तो हमने ही चुना था,


हमारे हिस्से कांटे तो आने ही थे।



कैसा इश्क़ था तेरा,


कभी हमें तो कभी किसी और को चुनता है,


भटकता रहता है क्या इश्क़ तेरा,


हर समय तेरा महबूब बदलता रहता है।



थोडा सब्र रखती तो क्या हो जाता,


इतने बुरे तो नहीं थे हम,


की हमें मौका दिए बिना हमारा हक किसी और को दे दिया।



रात भर तेरी याद में रोते हैं हम,


और एक तू है ,


जो रात भर किसी और के सपने देखती है।



जब चले ही जाना था तुमको ,


तो अपनी आदत ही क्यों डलवाई हमको।



बहुत रंगीन थी ज़िंदगी मेरी,


किसी एक शक्श ने बेरंग कर दी।


जिसने खुशियो से भरी थी ज़िंदगी मेरी,


उसने ही वो खुशियां गमो मे तबदील करें दी।



मोहब्बत नही बदलती कभी,


बस लोगो की पसन्द बदल जाती है।


आज यह तो कल कोई और मोहब्बत बन जाती है।



माना मेरा नही है वो,


पर फिर भी मैंने उसे खो दिया है।


बेशक बाहर से खुश दिखती हूँ मैं,


पर अंदर से मेरा दिल भी रो दिया है।



कुछ पाने के लिये कुछ खोना पड़ता है,


कभी कभी अपनो की ख़ुशी के लिये अपनों से दूर होना पड़ता है।



न जाने क्यों हर राहगीर अपनी राह बदल लेते है,


बस ये बादल और चाँद ही है जो मेरे साथ हर राह मे चल देते है। 



कौन कहता है वक्त जल्दी बदलता है,


वक्त से पहले तो इंसान रंग बदलता है।



भरोसा उसका करो,


जो निभा सके,


इंतजार उसका करो,


जो वापस आ सके। 



कभी कभी शांत रहना बेहतर है,


जो शब्द न कह सके अगर वो खामोशी कह दे तो अच्छा है। 



बुरा सबको लगता है,


बस फर्क इतना है की कुछ कह देते हैं,


तो कुछ सह लेते हैं।



अगर हमसे नारजगी है ,


तो हमसे बोलो।


रिश्ते निभा नही सकते,


तो उसमे कड़वाहट भी मत घोलो।



जितना उसके लिए सोचा ,


इतना खुद के लिए नहीं।


उसकी यादे तो है हमारे पास,


बस एक वो ही नहीं। 



भूलना पड़ता है,


भुलाना पड़ता है।


आंसू पसंद नहीं लोगों को,


इसलिए कुछ पल मुस्कुराना पड़ता है।



न जाने यह हुनर कहां से सीखा है उन्होंने,


बातों में मिठास,


दिल में जहर भर रखा है उन्होंने।


चाँद आसमानों मे अच्छा लगता है,


जमी पर नही।


आप ख्यालो मे हमारे हो सकते है,


हकीकत मे नही।



इश्क़ होते हुए भी बनाई तुझसे दुरी है,


क्योंकि मेरी भी कुछ मजबूरी है। 



जब इस जिंदगी का ही भरोसा नहीं है 


तो लोगों पर भरोसा कैसे करें?



ये तो वक़्त वक़्त की बात है,


जो कल तक हमारे साथ थे,


वो आज किसी और के साथ है।


दोस्तों इस आर्टिकल में आपने  Broken Heart Quotes in Hindi  पर लिखी नए Heart Broken Quotes पढ़े हम आशा करते है, की यह आर्टिकल पसंद आया होगा । अगर आप Shayari, Friendship Status, Quotes या किसी भी प्रकार के स्टेटस लिखने में रुचि रखते है तो आप भी statushindime.com से जुड़ सकते है और इसके ही यह आर्टिकल शेयर जरूर करे। 


सामान्य तौर पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल -

1. Sad Broken Heart Quotes in Hindi 


कोई कितना भी  अपना हो ,

एहसाह दिला ही देता है,

की ये ज़िन्दगी तुम्हे अकेले ही जीनी है।


यह भी पढ़ें -


1.  50+ Mood Off Status | Mood Off Shayari ( Hindi )

2. New Love Quotes In Hindi | Heart Touching Love status { 2022 }

Previous Post Next Post